How to recover deleted files on PC | Tech By TBR
How to recover deleted files on PC
कैसे रिकवर करें पीसी से डिलीट हुआ डाटा।Kaise recover kare PC se delete hua data
कई बार ऐसा होता है कि गलती से कंप्यूटर से डाटा डिलीट हो जाता है और वह रीसायकल बिन में भी नहीं मिलता है ऐसी स्थिति में डाटा को रिकॉवर करना ही एक उपाय बचता है अगर आपके कंप्यूटर से कोई डाटा डिलीट हो जाए तो उसे इस तरह recover या restore कर सकते हैं।
How to recover deleted files
Also read it - How to increase Laptop speed
पूरे डाटा को रिकवर करना मुश्किल होता है लेकिन डिलीट हुए डाटा का एक बड़ा पार्ट रिकवर किया जा सकता है, किसी भी डाटा को सर्च करना बेहद आसान हो जाता है, jab file format is tarah se ho.
Image : .jpg , .png , .CR2, .GIF
Video : .mp4 , .3gp , .wmv , .mkv
Document : .doc , .pptx , .xls , .xlxs , .psd , .docx , .ppt
Audio : .mp4a , .mp3 , .wav , .wma , . flacc
यह प्रोसेस तब और भी आसान हो जाता है जब आपको डिलिट हुए data की location पता हो।
How to recover deleted files
पहला तरीका :windows built-in feature के जरिए कैसे करें data recover - windows operating system में restore the previous version नाम का एक built-in फीचर है। यह फीचर किसी भी folder या drive को स्कैन करता है। इसके लिए computer या laptop को ऑन करें और restart button पर tap कर 'this PC' पर click करें। अब delete हुए folder की location पर जाएं। इसके बाद फाइल या फोल्डर राइट क्लिक कर रीस्टोर प्रीवियस वर्जन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको फाइल का version select करना होगा। अब रिस्टोर बटन पर क्लिक करें। इससे फाइल रिस्टोर हो जाएगी।
Also read it - How to transfer heavy files upto 1Gb
How to recover deleted files on PC
दूसरा तरीका :Third party software के जरिए - अगर पहला तरीका काम ना करें तो आप किसी थर्ड पार्टी एप्स जैसे - easyus partisan, recuva, rescue pro, का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इनमें से किसी एक को download कर install करें इसके बाद उस drive या folder को play करें जिसमें delete हुई फाइल थी अब जिस file format को recover करना है उसे select कर स्कैन पर क्लिक कर दें अगर आप बिना फाइल फॉरमैट सिलेक्ट के सकैन पर क्लिक करते हैं तो सभी डिलीट हुई फाइल सर्च होने लगेंगे स्कैनिंग पूरी हो जाने पर फाइल्स को आप pc में save कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment
Let Me know What do you think about this article, tell me your thoughts related to this post and Comment below 👇