How to delete facebook messages from both sides
How to delete facebook messages from both sides
अब आप मैसेंजर से कर पाएंगे मैसेज अनसेंड
फेसबुक मैसेंजर पर भी अब यूजर मैसेज को अनसेंड कर
पाएंगे। फेसबुक ने मैसेंजर में अनसेंड फीचर को यूजर्स
को update देना शुरू कर दिया है। इस फीचर की सबसे
खास बात यह है कि यूजर अपने चैट से भेजे गए मैसेज
को delete कर सकते हैं। पहले ऐसा नहीं था। पहले यूजर
जब भी मैसेज डिलीट करते थे, तो वह सिर्फ यूजर के ही चैट बॉक्स से डिलीट होता था, लेकिन अब डिलीट करने पर message user के साथ-साथ मैसेज रिसीव करने वाले के इनबॉक्स से भी डिलीट हो जाएगा।
Facebook ने भेजे गए message को डिलीट करने के लिए 10 मिनट की समय सीमा तय की है। Unsend feature के जरिए यूजर चैट के साथ-साथ भेजे गए फोटोज और वीडियोज को भी डिलीट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को भेजे गए मैसेज पर टैप कर उसे थोड़ी देर के लिए होल्ड करना होगा। इसके बाद Remove For Everyone का option आएगा। इसे tap करके यूजर भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।
फिलहाल इस फीचर को बोलीविया, पोलैंड, कोलंबिया
और लिथुआनिया जैसे देशों में जारी किया गया है। उम्मीद
है कि जल्द ही यह फीचर भारत समेत दुनिया के अन्य देशों
में भी यह update आ जाएगा।
Comments
Post a Comment
Let Me know What do you think about this article, tell me your thoughts related to this post and Comment below 👇