How to recover hacked WhatsApp account

क्या करें जब हैक हो जाए आपका व्हाट्सएप

How to recover hacked WhatsApp account

How to recover hacked WhatsApp account

How to recover my hacked WhatsApp account - WhatsApp के भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है ऐसे में इसकी सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है हालांकि कंपनी यह दावा करती आई है कि उसकी एंड टो एंड इंक्रिप्शन सिक्योरिटी यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखती है, लेकिन व्हाट्सएप को भी Hack  किया जा सकता है फिजिकल माध्यम के जरिए, जानिए ऐसी स्थिति में व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।

WhatsApp Web का ले सहारा : अपने व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप वेब ऑप्शन पर जाएं जहां आपको लॉग आउट फ्रॉम ऑल डिवाइसेज का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और फिर लॉगआउट बटन पर क्लिक कर दे इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट जितनी भी डिवाइस से कनेक्ट होगा वह डिस्कनेक्ट हो जाएगा इसके अलावा अगर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो support@whatsapp.com पर मीन करके अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करा सकते हैं इसके बाद अगर 30 दिनों तक आप अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं करते हैं तो यह खुद ही डिलीट हो जाएगा।

How to recover hacked WhatsApp account

इस तरह बचाएं Hack होने से :   अपने फोन के व्हाट्सएप को पासवर्ड या पैटर्न , pin के जरिए लॉक रखें ताकि कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट को ना देख सके इसके साथ किसी भी अनजान जगह पर वाईफाई का इस्तेमाल आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक हो सकता है हैकर्स वाईफाई कनेक्शन के जरिए आपके स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं इसके अलावा आपकी यूनिक मैक एड्रेस के जरिए व्हाट्सएप चैट्स को एक्सेस कर सकते हैं 2 step - verification भी आपके काम आ सकता है यह फीचर आपके व्हाट्सएप को एक्स्ट्रा से कटी देता है इसके लिए आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं अगर आप नहीं जानते 2 स्टेप वेरीफिकेशन क्या होता है तो हमारी वेबसाइट पर आपको दूसरी पोस्ट मिलेगी जिसमें हम ने बताया है कि 2 step-verification क्या होता है।कुछ तरीकों से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक होने से बचा सकते है।
धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

How to play pubg mobile on pc 2020 | Detailed Tutorial

How to install pixel 4 voice recorder app on any android device

Apple's Social Media Strategy | Tech By TBR